विशेषण किसे कहते हैं ?इसके भेद एवं परिभाषा।visheshan kise kahate hain : visheshan paribhasha in hindi
विशेषण किसे कहते हैं,इसके भेद एवं परिभाषा।visheshan kise kahate hain : visheshan paribhasha in hindi
हेलो फ्रेंड्स आपका हमारे चैनल ye he hindi में स्वागत है आज की पोस्ट में आपको विशेषण के बारे में बताया जाएगा।
विशेषण की परिभाषा :-
ऐसे शब्द जो संज्ञा या सर्वनाम के स्थान पर आते है विशेषण कहलाते हैं।
उदा - श्याम बहुत तेज दौड़ता हैं ।
विशेषण का प्रकार निम्नलिखित है :-
- संख्या वाचक विशेषण
- संकेत वाचक विशेषण
- परिमाण वाचक विशेषण
- गुण वाचक विशेषण
विशेषण के प्रकार की परिभाषा :-
संख्या वाचक विशेषण
ऐसा विशेषण शब्द जिससे संख्या का बोध करता हैं, उसे संख्या वाचक विशेषण कहते हैं ।
जैसे- मेरे पास चार पेन हैं।
संकेत वाचक विशेषण
संज्ञा एवं सर्वनाम शब्द की तरह संकेत करने वाले शब्द को संकेत वाचक विशेषण कहते हैं।
जैसे- (1) वह शुभम की साईकिल है ।
(2) यह मेरी पुस्तक हैं ।
गुण वाचक विशेषण
ऐसे शब्द जो संज्ञा एवं सर्वनाम शब्द के गुण एवं दोष का बोध करते हैं,उसे गुण वाचक विशेषण कहते हैं ।
जैसे - वह एक लम्बा व्यक्ति है ।
परिमाण वाचक विशेषण
ऐसा शब्द जो कि संज्ञा एवं सर्वनाम शब्द का नाप तोल का बोध करता हैं, उसे परिणाम वाचक विशेषण कहते हैं ।
जैसे- दो लीटर दूध लाओ |
इसे भी पढ़ें :-
तो दोस्तों आज की यह पोस्ट आपको कैसी लगी मुझे कॉमेंट करके बताएं या फिर हमारे चैनल के मुख्य पेज पर जाए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें