विशेषण किसे कहते हैं ?इसके भेद एवं परिभाषा।visheshan kise kahate hain : visheshan paribhasha in hindi

विशेषण किसे कहते हैं,इसके भेद एवं परिभाषा।visheshan kise kahate hain : visheshan paribhasha in hindi
विशेषण किसे कहते हैं ?इसके भेद एवं परिभाषा।visheshan kise kahate hain : visheshan paribhasha in hindi

हेलो फ्रेंड्स आपका हमारे चैनल ye he hindi में स्वागत है आज की पोस्ट में आपको विशेषण के बारे में बताया जाएगा।

विशेषण की परिभाषा :-
ऐसे शब्द जो संज्ञा या सर्वनाम के स्थान पर आते है विशेषण कहलाते हैं।
उदा - श्याम बहुत तेज दौड़ता हैं ।

विशेषण का प्रकार निम्नलिखित है :-
  • संख्या वाचक विशेषण
  • संकेत वाचक विशेषण
  • परिमाण वाचक विशेषण
  • गुण वाचक विशेषण
विशेषण के प्रकार की परिभाषा :-

संख्या वाचक विशेषण
ऐसा विशेषण शब्द जिससे संख्या का बोध करता हैं, उसे संख्या वाचक विशेषण कहते हैं ।
जैसे- मेरे पास चार पेन हैं।

संकेत वाचक विशेषण
संज्ञा एवं सर्वनाम शब्द की तरह संकेत करने वाले शब्द को संकेत वाचक विशेषण कहते हैं।
जैसे- (1) वह शुभम की साईकिल है ।
(2) यह मेरी पुस्तक हैं ।

गुण वाचक विशेषण
ऐसे शब्द जो संज्ञा एवं सर्वनाम शब्द के गुण एवं दोष का बोध करते हैं,उसे गुण वाचक विशेषण कहते हैं ।
जैसे - वह एक लम्बा व्यक्ति है ।

परिमाण वाचक विशेषण
ऐसा शब्द जो कि संज्ञा एवं सर्वनाम शब्द का नाप तोल का बोध करता हैं, उसे परिणाम वाचक विशेषण कहते हैं ।
जैसे- दो लीटर दूध लाओ |

इसे भी पढ़ें :-

तो दोस्तों आज की यह पोस्ट आपको कैसी लगी मुझे कॉमेंट करके बताएं या फिर हमारे चैनल के मुख्य पेज पर जाए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दो अक्षर वाले शब्द – Do Akshar Wale Shabd

names of the week days : name of the week days